महज 25 हजार में मिल रही Aether Electric Scooter, जानें- कीमत और फीचर्स…..

यदि आप भी अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदना चाहते हैं. परंतु, आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आपको बता दें कि आप मात्र 25000 रुपए के डाउन पेमेंट करके भी Aether के 450X और 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस कराकर अपने घर ले जा सकते हैं।

दरअसल, Aether के यह दोनों ही मॉडल बेहतर रेंज के साथ जबरदस्त चार्जिंग की सुविधा भी देते हैं। आइए अब हम आपको Aether के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का पूरा गणित विस्तार से बताते हैं।

Aether Electric Scooter की खासियत

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) का क्रेज कुछ समय से काफी ज्यादा बढ़ गया है। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बिक्री भी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।

क्योंकि Aether के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) ग्राहकों को बेहतरीन रेंज देते हैं। वहीं, दूसरी ओर बाजार में टीवीएस, बजाज और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध है।

Aether के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) जबरदस्त बैटरी रेंज देते हैं। Aether के दोनों मॉडल 450X और 450 Apex की बैटरी रेंज 150 से 157 किलोमीटर के बीच में है।

इनकी स्पीड भी 90 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक के बीच है। वहीं यदि आप एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप मॉडल 450X और 450 Apex पर 25000 की डाउन पेमेंट करके उन्हें अपने घर ले जा सकते हैं।

Aether 450 X की कीमत और लोन

Aether 450 की कीमत 1.36 लाख एक्स शोरूम है। यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर आप 25000 रुपए की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बाकी 1.11 लाख रुपए का लोन करना होगा।

यदि आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं और इस पर 9 फीसदी का ब्याज लगता है तो आपको 3 साल तक 4325 रुपए की किस्त चुकानी होगी। साथ ही 3 सालों में आपको मूल राशि से लगभग 20000 रुपए अतिरिक्त ब्याज के रूप में चुकाने होंगे।

Aether 450 Apex की कीमत और लोन

Electric Scooter Aether 450 Apex की एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए हैं। यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25000 रुपए के डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 1.75 लाख रुपए के लगभग का लोन लेना होगा। इसके लिए आपको 5565 रूपए अगले 3 सालों तक प्रतिमाह किस्त के रूप में जमा करने होंगे।

मूल राशि के अतिरिक्त आपको 25000 रुपए अतिरिक्त ब्याज के तौर पर अगले 3 सालों में भरने होंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस की इन दरों में लोन के समय सीमा और ब्याज दर में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए आप शोरूम पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।