अब एक्सप्रेस-वे का सफर होगा महंगा- Toll Tax में बढ़ोतरी कि हो रही तैयारी….

News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वित्तीय वर्ष 2024-25 से एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Expressway) हो या बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हो या पूर्वांचल एक्सप्रेस सभी के टोल रेट में बढ़ोतरी करने से पहले पूरे साल की गणना और खर्च को देखा जाएगा। इसके लिए किसी सलाहकार कंपनी का चुनाव किया जाएगा। आपको बता दें कि टोल रेट (Toll Rate) में 5 से 10% वृद्धि की संभावना है।

UPEIDA  लेगी फैसला

जैसा कि हमने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा होगा। एक्सप्रेस वे पर टोल रेट वसूलने का अधिकार यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) के पास होती है। उन्हे टोल रेट में बढ़ोतरी करने का भी अधिकार है।

वित्त वर्ष 2024-25 में टोल रेट में बढ़ोतरी होगी या नहीं इसको देखने के लिए UPEIDA एक सलाहकार कंपनी को चुनेगी। यह कंपनी टोल दरों के वृद्धि के संबंध में रिपोर्ट जारी करेगी। टोल की नई रेट थोक और महंगाई दर के आधार पर तय की जाएगी।