अब वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सुगम होगा सफर- जल्द बनकर तैयार होगा सरयू नदी का नया पुल….

 New Bridge Of Saryu River:  सरयू नदी के इस पार और उस पार बसे दोनों शहरों के लोग कई वर्षों से जाम की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में अब फोरलेन पुल चालू होते ही दोहरीघाट से बड़हलगंज के बीच जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

दरअसल, गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर दोहरीघाट बाईपास के लिए नई बाजार-ओझौली के पास सरयू नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का निर्माण कार्य समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल पुल पर एक लेन का सेगमेंट तैयार किया गया है। ऐसे में अप्रैल से इस पुल पर यातायात शुरू होने की उम्मीद है।

जल्द शुरू होने की उम्मीद से लोग उत्साहित

ब्रिज हेड कुशवाह ने बताया कि लांचर सेगमेंट मोल्डिंग मशीन एक दिन में मात्र पचास मीटर चलती है। इससे लॉन्चर 15 दिन में एक लेन से दूसरे लेन में चला जाएगा। छह माह के अंदर दूसरी लेन खोलने की योजना पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। फोरलेन पुल के जल्द चालू होने की उम्मीद से दोहरीघाट व बड़हलगंज कस्बे में जबरदस्त उत्साह है।

लंबाई कम होने के कारण काम में हुई देरी

एनएचएआई 850 मीटर लंबाई में 36 पिलर पर पुल बनाने की योजना उपलब्ध करायेगा। जबकि कार्यदायी संस्था ने पुल की लंबाई और पिलरों की संख्या पर सवाल उठाए थे और लंबाई और पिलर बढ़ाने की मांग की थी। तब एनएचएआई ने कार्यदायी संस्था के सवालों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उसका नक्शा सही है। तीन साल पहले जब निर्माण शुरू हुआ तो 70 मीटर लंबा फोरलेन पुल नदी की धारा में विलीन हो गया। बाद में एनएचएआई ने गलती मानी और नक्शे में संशोधन किया। फिर तीन साल की देरी के बाद पुल निर्माण का सपना अब पूरा होने की कगार पर है।