ये रही भारत की Hero Splendor Electric बाइक, बस कुछ हजार की कीमत उठाएं बेहतरीन फीचर्स का लुत्फ़

डेस्क : अगर महंगे पेट्रोल से परेशान है और चाह रहे है 2 व्हीलर खरीदना तो आज ही घर ले आये Hero Splendor Electric बाइक। जिसके फीचर्स आपको दीवाना बना देंगे। भारत मे splendor बाइक का शुरू से बोलबाला रहा है। इसके फीचर्स और प्राइस आपके बजट में आते है इसलिए आपको हर दूसरे घर मे एक splendor बाइक खड़ी जरूर मिलेगी। अब splendor बाइक ने अपना इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने का फैसला किया है।

gogoa one

भारतीय फर्म GoGo A1 को अप्रैल में ARAI (ऑटोमोटिव रिज़र्व एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट बनाने की मंजूरी मिल गयी। अब भारत मे ही splendor की इलेक्ट्रिक बाइक आप खरीद सकते है। GoGo A1 की यह किट जिसको आप कंपनी वेबसाइट के जरिये भी खरीद सकते है। इस किट की शुरुआती कीमत 37,700 रुपये है और अगर आप बैटरी पैक व चार्जिंग पॉइंट के साथ लेना चाहते है तो 65,606 रुपये। इस किट में 2 KW की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 2.8 KWh बैटरी पैक के साथ फीड की गई है, इसके जरिये रियर व्हील हब भी लगा सकते है।

splendor one

फीचर्स: इस सेटअप में 1 डीसी कनवर्टर, कंट्रोलर बॉक्स, की स्विच, स्विंगआर्म, और नया एक्सेलेरेटर वायरिंग भी दी गयी है। इस इलेक्ट्रिक किट को भारत मे 36 आरटीओ की GoGo A1 की वर्कशॉप में रेडी किया जाएगा। ग्राहक इस किट के लिए दस्तावेज जमा करने के बाद अपनी मोटरबाइक के लिए बीमा करवा सकते है। अब इतने अच्छे फीचर्स के साथ यह splendor की नई इलेक्ट्रिक बाइक और मोटरबाइक से काफी ज्यादा लोकप्रिय होगी। यह बात भी सच्च है कि बैटरी पैक के साथ इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है पर एक बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद 151 Km तक आप को एक अच्छी रेंज डिलीवर कर सकती है। इसका डिज़ाइन और लुक भी बिल्कुल splendor की तरह ही है जिससे ग्राहकों को कोई भी परेशानी नही होगी।

hero splendor

Leave a Comment