Hero अपना पहला Electric Scooter अगले महीने होगा लॉन्च, बाकी कंपनियों की बढ़ी चिंता..

डेस्क : भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया बेचने वाली कंपनी Hero Motocarp के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, खबर आयी है कि आगामी 7 अक्टूबर को हीरो मोटोकॉर्प के विदा ब्रैंड (Vida Brand) का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब लॉन्च होने जा रहा है। जयपुर स्थित रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के सामने पेश भी किया जाएगा, जिसके बाद TVS, Bajaj,OLA इलेक्ट्रिक, ऐथर, ओकिनावा और सिंपल एनर्जी समेत अन्य कंपनियों के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने एक बड़ी चुनौती पेश होगी।

1 लाख रुपये हो सकती है कीमत : आपको बता दें कि पिछले साल ही Hero Motorcorp ने जयपुर स्थित अपने R&D सेंटर पर एक प्रोडक्ट शोकेस किया था, जिसके बाद कयासों का दौर भी शुरू हो गया था और अब फेस्टिवल सीजन में इस विदा ब्रैंड के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी अनवील किया जाएगा और फिर इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा। आंध्र प्रदेश स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन भी शुरू होगा। Hero Motorcarp के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भी पेश किया जा सकता है और अपने इस प्रोडक्ट के जरिये कंपनी मास मार्केट में अपनी पकड़ भी मजबूत करने के साथ ही Hero इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी कंपनी को कड़ी टक्कर देने की भी कोशिश करेगी।

Leave a Comment