आ गई Hyundai की नई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार, माइलेज और स्पीड जान दंग रह जाएंगे आप

Desk : Hyundai इंडिया बहुत मार्केट में नई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही है जिसे एक बार चार्ज में 358 KM तक चलाया जा सकता है. कंपनी नई IONIQ 5 को भारत मे ही assemble करने का फैसला किया जिसके तहत इसकी कीमत भी काफी कम होगी. यह नई इलेक्ट्रिक कार बिल्कुल नई प्रीमियम कार है जिसका नाम आयोनिक 5 है. ऐसे में बिज़नेस के नज़रिए से और कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसका assemble भारत मे ही करना शुरू करेगी.

कंपनी पहले लाएगी EV6 मॉडल : कंपनी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को इसी साल 2022 में लॉन्च करेगी लेकिन इससे पहले hyundai की सिस्टर कंपनी KiA इंडिया भी अगले महीने अपनी बिल्कुल नई EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जो कि काफी स्टाइलिश होगी और इसकी कीमतों के बारे में अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया.

अच्छी किस्मत पर ही मिलेगी KIA EV6 : अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप KiA का नई ब्रांड EV 6 खरीद सकते है किआ ने भारत में EV6 की सिर्फ 100 यूनिट को लाने का फैसला किया है. इसलिए माना यह जा रहा है कि कुछ ही मिनटों में यह कार बिक जाएगी। ऐसे में अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप EV6 कार को घर ले जा सकते है.

IONIQ 5 की कीमत करीब 50 लाख तय की गई है : Hyundai ने IONIC 5 की कीमत करीब 50 लाख रुपये तय की है. इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध IONIC 5 में दो बैटरी पैक मिले है, पहला बैटरी पैक सिंगल मोटर वाला 58 KW और साथ ही 169 HP (Horsepower) जनरेट करता है. तो वही दूसरा बैटरी पैक 72.6 KW जिसमे दो ट्यूनिंग है एक 217 हॉर्सपावर और दूसरा 306 हॉर्सपावर. अब कंपनी ने निर्णय लिया है कि भारतीय मार्केट में पहले कम क्षमता वाला लेकिन स्टाइलिश मॉडल लॉन्च किया जाएगा. इसमें एक खासियत और है जो आपको यह कार खरीदने पे मजबूर कर देगी वो है इसका बैटरी पैक जिसमे 58 KW बैटरी में लगभग 358 km तक रेंज मिलेगी आपको, जिससे आप किसी भी शहर ट्रैवेल करसकते है बिना किसी परेशानी के.

Leave a Comment