MG Motor India New Car: MG Motor India का भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ नया कार वैरिएंट, जानिए इस लॉन्च पर क्या कहा डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने

MG Motor India New Car: विश्व की जानी-मानी ब्रिटिश ऑटोमोबाईल कंपनी MG Motor की भारतीय सहायक कंपनी MG Motor India ने आज यानी बुधवार को भारत में अपना नया कार लॉन्च किया है। MG Motor India ने भारतीय बाजार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स लेवल 2 के साथ ZS EV के इन्हेंस्ड वैरिएंट को लॉन्च किया है। यह कार 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को पेश करता है। कंपनी ने इस नए कार की एक्स-शोरूम कीमत 23.38 लाख रुपये रखी है जिसे कुछ समय के लिए कंपनी इसे 27.89 लाख रुपये इंट्रोडक्ट्री स्पेशल कीमत पर ग्राहकों को देगी। वहीं इससे पहले नए ADAS वैरिएंट आने से पहले टॉप-एंड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 27.40 लाख रुपये हुआ करती थी।

क्या है इसमें एडवांस फ़ीचर?

MG Motor India की इस नए कार में ऑटोनोमस लेवल-2 दिया गया है। जिसकी बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे ड्राइविंग की विभिन्न परिस्थितियों में असिस्टेंस, कंट्रोल और कम्फर्ट प्रदान कर ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस नए कार के बारे में बताते हुए कहा है कि एमजी जेडएस ईवी के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विकास हो रहा है, और इसमें इलेक्ट्रिक पावर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऑटोनॉमस क्षमताओं का बेहतरीन मिश्रण दिया गया है। जिसे भविष्य के लिए डिजाइन किया गया है। यह नई कार गुड ऑन-रोड छवि को पेश करती है जो की खुबसूरत इंटीरियर के साथ ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाती है। इसके साथ ही इस नए कार में 2 टेक्नॉलॉजी सेंसिटिविटी के तीन स्तरों – लो, मीडियम और हाई एवं चेतावनी के तीन स्तरों – हैप्टिक, ऑडियो एवं विज्युअल दिया गया है। जिससे इसमें बैठने वालों की सुविधा अधिक हो जाती है। इसके साथ ही यह फीचर्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाती है।

कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

एमजी मोटर इंडिया के इस नए कार को भारतीय बाजार में पेश करने के दौरान इस कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, गौरव गुप्ता ने कहा की, “पूरे विश्व में सफल एमजी जेडएस ईवी ऑटोनोमस लेवल-2 (एडीएएस) के साथ सुरक्षा और सुविधा के साथ इस कार को लाया जा रहा है और इसके साथ ही यह कार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबल भविष्य के लिए एमजी की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करती है। भारतीय उपभोक्ताओं को ओनरशिप का एक व्यवहारिक और आकर्षक एक्सपीरियंस और सुलभ इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रदान करके एमजी मोटर इंडिया का मकसद जीरो-उत्सर्जन के भविष्य की ओर बढ़ने में तेजी लाना और भारत में EV के परिवेश को बढ़ावा देना है।”

Leave a Comment