अब बुलेट खरीदने का सपना होगा साकार! यहां महज ₹50,000 में मिल रही बाईक, जानें – कैसे मिलेगा

डेस्क : दोपहिया वाहनों में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी अलग है। इस सेगमेंट की बाइक्स को उनके शानदार स्टाइल के लिए काफी पसंद किया जाता है। लेकिन बाइक्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है. इसलिए लोग इन बाइक्स को आसानी से नहीं खरीद पाते हैं। क्रूजर इस सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत भी काफी ज्यादा है।

अगर आप इसके पुराने मॉडल के साथ काम कर सकते हैं तो यह बाइक आपको आधी कीमत से भी कम में मिल सकती है। फिलहाल बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.90 लाख रुपये है। लेकिन इस बाइक के पुराने मॉडल सिर्फ 50 हजार रुपये के बजट में मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि हम इस बाइक को कितनों से खरीद सकते हैं।

कई वेबसाइटों पर उपलब्ध : इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल आपको अलग-अलग वेबसाइट पर मिल जाएंगे जहां से आप इन बाइक्स को खरीद सकते हैं। आज हम कुछ ऐसी वेबसाइट्स की लिस्ट देंगे जहां इन बाइक्स को लिस्ट किया गया है।

  1. क्विकर वेबसाइट पर इस बाइक का एक पुराना मॉडल लिस्ट किया गया है। यह 2016 मॉडल का रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। बुलेट बाइक के इस मॉडल को आप मात्र 55 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
  2. दूसरा मॉडल OLX की वेबसाइट पर 60 हजार की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक के 2014 मॉडल की बिक्री हो रही है। यहां भी कोई ऑफर या प्लान पेश नहीं किया गया है।
  3. Bike4Sale वेबसाइट पर एक तीसरी बाइक बेची जा रही है. बाइक का 2013 मॉडल यहां बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 50 हजार रुपये है। यहां बाइक पर कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान भी नहीं है।

कितना पावरफुल है इंजन और कितना माइलेज : अब इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 349.34 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.21 PS की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं बाइक के माइलेज की बात करें तो यह 40.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस माइलेज को ARAI ने वेरिफाई किया है।

बाइक का एक पोर्टफोलियो : इस बाइक की कीमत 1,47,910 रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में 7 नए मॉडल पेश किए जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350, बुलेट 350 हैं। Royal Enfield की आने वाली बाइक्स में Super Meteor 650 और Shotgun 650 शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है, जिसकी कीमत 3,04,978 रुपये है। वर्तमान में बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी शामिल हैं। बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड 350 सीसी और 500 सीसी इंजन के दो संस्करणों में उपलब्ध हैं।

Leave a Comment