TATA ने फिर दिखाई धाक! अब सिंगल चार्ज में तय करेगी 400 KM की दूरी – ये रही कीमत

डेस्क : टाटा मोटर्स नई ऑल न्यू नेक्सट ईवी 11 मई को लॉन्च करेगी जिससे ग्राहकों में अलग तरह की उमंग देखने को मिल रही है । कंपनी ने कार के बारे में बताया कि। ये कार ज्यादा पावर बैकअप के साथ मार्केट में उतरेगी। लोग इस गाड़ी को खरीदने के लिए काफी उतावले हैं।

tata nexon electric three

जानकारों के मुताबिक इसकी सिंगल चार्ज रेंज भी 400Km तक होगी साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को लेकर मार्केट में खरीदने का उत्साह देखते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें ये बुकिंग अनऑफिशियल यानी अनौपचारिक है। एक्स-शोरूम कीमत 14.54 लाख से 17.15 लाख रुपए की बीच हो सकती है। खास बात ये भी है कि नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में शामिल हो गई है

tata nexon electric two

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश इसकी लॉन्चिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था ।जिससे ग्राहकों में काफी रोष भी थी फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। फिलहाल कीमत की बात उस सरप्राइज़ की तरह है जैसे बेटा अपनी मां को उसके जन्मदिन पर देता है कीमत तो पर्दा खुलने के बाद ही पता चलेगी ।

tata nexon electric

Leave a Comment