Royal Enfield पेश करेगी अपनी New Bullet 350, बेहतर लुक और फीचर्स के साथ फिर बनाएगी दीवाना..

डेस्क : ROYAL ENFIELD बाइक्स की चर्चा कम होने का नाम नहीं ले रही है। पावरफुल मोटरबाइक बनाने वाली इस कंपनी ने हाल ही में हंटर 350 सीसी लॉन्च की है और उससे पहले इस साल स्क्रैम 411 भी आयी है। अब आने वाले समय में हिमालयन 450सीसी और सुपर मीटियॉर 650 के साथ ही कंपनी की बेहद पुरानी बाइक बुलेट 350सीसी को भी एक नए अवतार में पेश किए जाने की खबरें आ रही हैं। पिछले कुल महीनों के दौरान कई मौकों पर नेक्स्ट जेनरेशन की बुलेट 350 की टेस्टिंग के दौरान झलक भी दिख चुकी है। आप भी अगर अपडेटेड बुलेट 350सीसी का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी को नई क्लासिक 350, मीटियॉर 350 और हंटर 350 सीसी की तरह ही कंपनी के नये जे-सीरीज प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही ज्यादा पावर और कम वाइब्रेशन उतपन्न होता है। इस मोटरसाइकल में 349सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को भी मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। रॉयल एनफील्ड की सभी नयी बाइक की तरह की इसके इंजन की ट्यूनिंग भी बेहतर होगी। बाद बाकी नयी बुलेट 350 में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा। नयी बुलेट 350 सीसी माइलेज के मामले में भी बेहतर साबित हो सकती है।

Leave a Comment