बेहतरीन मौका! महज़ 8000 देकर घर ले जाएं TVS Star City Plus, मिलेगी 90 Km की दमदार माइलेज..

डेस्क : टू व्हीलर गाड़ियों का माइलेज भारत में फर्क डालता है भारत की आबादी व मध्यम वर्ग और निम्न वर्गीय दोनों है इसमें लोग अपने बजट की चिंता बहुत करते हैं और बजट बचत भी करना चाहते हैं। ऐसे में भारत में दोपहिया वाहन मार्केट में हीरो बाजार टीवीएस और हौंडा कंपनियां ज्यादा चयन की जाती है। वैसे तो सभी कंपनियों के पास ऐसी बाईक होती हैं जो अच्छे से अच्छा माइलेज दें और जो किफायती भी हो और बजट में भी आए। इसी रेंज में किफायती और बेहतर माइलेज देने वाली बाइक टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी है। टीवीएस ने स्टार प्लस के 2 नए एडिशन बाजार में लाए हैं। टीवीएस स्टार सिटी ड्रम बैक वेरिएंट की शोरूम प्राइस ₹70205 है इसकी ऑन रोड प्राइस ₹81860 है।

स्पेसिफिकेशन

  • सिटी माइलेज – 83.09 किमी/लीटर
  • हाईवे माइलेज – 66.34 किमी/लीटर
  • इंजन का प्रकार – 109.7 cc, 4-स्ट्रोक
  • ईंधन क्षमता – 10 लीटर
  • ब्रेक टाइट – ड्रम ब्रेक
  • टीवीएस स्टार सिटी प्लस डिस्क ब्रेक एडिशन की एक्स शोरूम प्राइस ₹73955 है, जबकि इसकी ऑन रोड प्राइस 82000 से 84000 के बीच है।

स्पेसिफिकेशन

  • सिटी माइलेज – 83.09 किमी/लीटर
  • हाईवे माइलेज – 66.34 किमी/लीटर
  • इंजन का प्रकार – 109.7 cc, 4-स्ट्रोक
  • ईंधन क्षमता – 10 लीटर
  • ब्रेक टाइप – डिस्क ब्रेक ( फ्रंट व्हील)

टीवीएस स्टार सिटी प्लस के इस एडिशन पर फाइनेंस कंपनी आपको ₹73860 का लोन भी दे देगी जिसमें आपको डाउन पेमेंट ₹8000 का करना होगा स्टार सिटी प्लस पर फाइनेंस का टाइम 3 साल का होगा। जिसमें आपको 9% के हिसाब से ब्याज देना होगा यदि आप यह 3 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 2373 रुपए की मंथली ईएमआई देनी होगी टीवीएस स्टार प्लस डिस्क के लिए मंथली अमाही 300 से ₹600 अधिक देने होंगे।

Leave a Comment