भारत में जल्द आएंगी ये दमदार 20-25 Electric Car, कीमत 6.5 लाख से शुरू..

डेस्क : जैसा कि आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा डिमांड है। आज भी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कंपनियां इसमें काफी ज्यादा नई कारों को पेश कर रही हैं। मौजूदा समय में देश भर में सिर्फ 1,742 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन हैं जो एक मिलियन ईवी की सर्विस करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट इंटेलिजेंस फर्म JATO डायनेमिक्स के डाटा के अनुसार 2023 के आखिर तक 10 से ज्यादा कार निर्माता 20-25 लॉन्च करेंगे, जिसमें 7.5 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की कारें मौजूद होंगी। इतना ही नहीं JATO Dynamics के मुताबिक 2022 में ही कुछ इलेक्ट्रिक कारों में Tata Altroz EV, Mahindra eKUV100, MG ZS EV, Mercedes Benz EQS sedan, Volvo XC40 Recharge, Ford Mustang Mach E और Kia EV6 शामिल हैं। Mahindra & Mahindra ने हाल ही में ऐलान किया है कि कंपनी 15 अगस्त, 2022 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। 

हालांकि अगर इसकी लांच डेट की बात करें तो यह तीसरी तिमाही 2022 महिंद्रा ईकेयूवी 100 की अनुमानित कीमत 8,00,000 रुपये हो सकती है। इसी तरह टाटा एल्ट्रॉज ईवी की लॉन्च तारीख की बात करें तो तीसरी तिमाही 2022 है और इसकी अनुमानित कीमत 14,00,000 रुपये हो सकती है। हुंडई कोना फेसलिफ्ट तीसरी तिमाही 2022 में अनुमानित कीमत 25,00,000 रुपये के साथ लांच हो सकती है। हुंडई आईकोनिक 5 तीसरी तिमाही 2022 में अनुमानित कीमत 60,00,000 रुपये के साथ लांच हो सकती है।

Leave a Comment