गोरखपुर से बिहार होते हुए देवघर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, जानें – टाइम टेबल..

दुनियाभर में प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर इंडियन रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर रही है। इस बीच अब यूपी के गोरखपुर से बिहार के हाजीपुर-मुंगेर होते हुए देवघर के बीच एक अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ये ट्रेन 12 जुलाई से शुरू हो गयी जो 12 अगस्त तक रोजाना संचालित की जाएगी। देवघर बाबाधाम पहुंचकर पूजा करने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05027/05028) चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि सावन के महीने में श्रावणी मेले को लेकर रेलवे पहले से ही कई रूटों पर छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। तो वहीं इस बीच अब इस अनरिजर्व्ड ट्रेन के शिड्यूल को लेकर East Central Rilway के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह विशेष ट्रेन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी और गोरखपुर से देवघर के लिए ये ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी, तो वहीं दूसरी ओर देवघर से गोरखपुर के लिए ये ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक संचालित की जाएगी। इस दौरान आवाजाही कर दोनों तरफ से इस ट्रेन के कुल 32 फेरे होंगे।

गौरतलब है कि इस बीच सीपीआरओ का कहना है कि स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी। तो वहीं ‌वापस लौटने पर यह देवघर से शाम 7.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हालांकि विशेष ट्रेन को बांका, बरहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवाड़ा, छपरा, एकमा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर और चौरीचौरा में स्टॉपेज दिया गया है।

Leave a Comment