पेट्रोल की चिंता खत्म! आ गई TVS की सस्ती Electric Scooter, महज 25 पैसे में होगा 1 KM का सफर..

डेस्क : आज आप लोगों को एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के बारे में बताएंगे। जिनमें आपको लंबी रेंज के साथ जबरदस्त हाई स्पीड मिलेगी। इस स्कूटर्स में टीवीएस आईक्यूब ( TVS iQube) शामिल हैं। आपको बता दे की TVS iQube भारतीय बाजार में बिकने वाले सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में से एक हैं।

इनमें 115 kmph तक की टॉप स्पीड और 135 किलोमीटर तक का प्रेक्टिकल मैक्सिमम रेंज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको हर महीने भारी बचत होगी, क्योंकि इनमें आपको 25 से 35 पैसे प्रति किलोमीटर कॉस्ट आएगा। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 4.4 किलोवाट या 6 bhp ताकत वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 140 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है, स्पोर्ट मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 78 किमी/घंटा है,

आईक्यूब की बैटरी को 5 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है और एक चार्ज में ईको मोड पर इस स्कूटर के 75 किमी तक चलने का दावा किया गया है, वहीं स्पोर्ट मोड में इसे 55 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 1 Km पर 30 पैसा का खर्चा आएगा। TVS Motor Company ने आईक्यूब के साथ नई जनरेशन वाला TVS स्मार्टकनेक्ट प्लैटफॉर्म दिया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, आधुनिक टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल और डेडिकेटेड TVS iQube ऐप के साथ आता है जिसके ज़रिए जिओ-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और इनकमिंग कॉल के अलावा टैक्स्ट मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Leave a Comment