पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले CNG में क्यों मिलता है ज्यादा माइलेज? यहां समझे –

हर किसी का सपना रहता है कि वह एक दिन अपनी कमाए पैसे से खुद की कार खरीदें। कार खरीदने के दौरान सबसे पहले विचार यह आता है कि किस कंपनी की कार खरीदे तथा इसमें कौन-कौन से फीचर होने चाहिए।

इन सब के बीच एक सवाल यह भी उठता है कि यह कार CNG है या नहीं। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि सीएनजी की कार पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। परंतु, क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल के मुकाबले CNG कार ज्यादा माइलेज क्यों देती है यदि नहीं, तो आइए अब हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, CNG की कार में पेट्रोल कार की तुलना में ऊर्जा घनत्व ज्यादा रहता है। यानी प्रति यूनिट मात्रा में सीएनजी में ज्यादा ऊर्जा होती है। जबकि इंजन में पेट्रोल पूरी मात्रा में नहीं जलता है। परंतु, इंजन में सीएनजी गैस पूरी तरह से जल जाती है। यही वजह है कि सीएनजी कार पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है।

वही दूसरा बड़ा कारण यह है कि पेट्रोल कार के इंजन को जब डिजाइन किया जाता है तो उसे ज्यादा पावर देने के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। इसलिए पेट्रोल कार का इंजन ज्यादा पेट्रोल लेता है तथा ज्यादा लोड होने पर पेट्रोल कार आराम से चलती है।

वहीं दूसरी ओर सीएनजी कार के इंजन को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह कार ज्यादा माइलेज दे  इसलिए सीएनजी कार ज्यादा लोड नहीं ले पाती। यदि आपकी प्राथमिकता ज्यादा माइलेज है तो आपको सीएनजी कार चुनना चाहिए।

वहीं यदि आप कार में ज्यादा पावर चाहते  हैं तो आपको पेट्रोल विकल्प की ओर जाना चाहिए। परंतु आज के समय में ज्यादातर लोग पेट्रोल की तुलना में सीएनजी कार को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि सीएनजी पेट्रोल से सस्ती पड़ती है तथा यह माइलेज भी ज्यादा देती है। पेट्रोल की तुलना में सीएनजी की कार कम पैसों में ज्यादा किलोमीटर चलती है।