Patna में यहां 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा 14 किमी लंबी नई शानदार सड़के, जानें –

डेस्क : बेऊर से पुनपुन बांध के बीच अगले साल मई तक नयी सड़क बन कर तैयार होने की उम्मीद है. इसके बनने से पटना के लाखों की आबादी वाले दक्षिणी इलाके में आने-जाने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी. बेऊर मोड़ से हसनपुरा, जयप्रकाश नगर होते हुए पुनपुन बांध तक 14 किमी लंबी यह सड़क दो फेज में तैयारी शुरू की जाएगी. बता दें कि यह काम बेऊर मोड़ से हसनपुरा तक शुरू हो चुका है. इसके निर्माण पर लगभग 32 करोड़ का खर्च आएगा. इसका काम अमहारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि पहले फेज में बेऊर से जयप्रकाश नगर तक लगभग चार किमी सड़क निर्माण की शुरुआत होगी, तो वहीं दूसरी ओर जयप्रकाश नगर से पुनपुन बांध के बीच लगभग 10 किमी सड़क का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा. पूरे स्ट्रेच में सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी, जबकि बेऊर मोड़ से जेल तक लगभग 600 मीटर की सड़क फोरलेन होगी.

गौरतलब है कि इस सड़क के बनने से महावीर कॉलोनी, बेऊर, गंगा विहार कॉलोनी, हसनपुर गांव, जयप्रकाश नगर, बह्मपुर, कुरकुरी, चिलबिली, पुनपुन तक के लाखों लोगों को काफी आराम होगी. हालांकि बेऊर मोड़ से पुनपुन बांध के बीच दो फेज में सड़क बननी है. इसके लिए पहले कलवर्ट तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए मिट्टी का काम हो रहा है. अगले साल मई तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

Leave a Comment