विक्रमशिला सेतु के समानांतर शानदार पुल जल्द बनकर होगा तैयार, अब सरपट दौड़ेगी गाड़ियां..

डेस्क : विक्रमशिला सेतु के समानांतर ही पुल का निर्माण के लिए चयनित एजेंसी एसपी सिंघला को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली से लेटर ऑफ अवार्ड दिया जा चुका है. अब एग्रीमेंट भी होगा. यह प्रक्रिया 1 सप्ताह में पूरी होगी. इसके बाद समानांतर पुल का निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. यह पुल विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर दूर पूरब में बरारी से ही बनेगा.

पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में होगा. यानी, चयनित ठेका एजेंसी को ही इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग व कंस्ट्रक्शन करना होगा. समानांतर पुल का निर्माण 994.31 करोड़ रुपये की लागत से होगा. दोबारा से टेंडर जुलाई में एसपी सिंघला के नाम से फाइनल हुआ है.

1460 दिनों में बनकर तैयार करना होगा नया पुल : चयनित एजेंसी को 1460 दिनों में यानी 4 साल में पुल बना कर तैयार करना होगा. इसके अगले 10 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एजेंसी की ही होगी.

लंबाई-चौड़ाई में नहीं होगा कोई बदलाव : पहले की तरह ही समानांतर पुल की चौड़ाई भी 29 मीटर, लंबाई 4.455 Km होगी. यानी, किमी 8.920 से Km 13.375 के बीच बनने वाले इस पुल का अप्रोच गंगा नदी के उत्तर नवगछिया की ओर 875 मीटर और दक्षिण भागलपुर की ओर 987 मीटर होगा. यह नव घोषित NH 131B (नवगछिया टू हंसडीहा हाइवे) पर गंगा नदी पर बनेगा.

Leave a Comment