अब महज 3 घंटे में पहुंचेंगे बेगूसराय से पटना – गंगा नदी पर बनेगा शानदार पुल, 2 लाख लोगों को लाभ..

डेस्क : बिहार के बेगूसराय के मटिहानी से संभो इलाके को जोड़ने के लिए भारत सरकार ने गंगा नदी पर एक और पुल बनाने की दिशा में काम कर रही है. गंगा नदी पर बनने वाले इस महत्वपूर्ण पुल प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस पुल के बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच का सफर का समय अब कम होगा.

इसके साथ ही ओडिशा और झारखंड की तरफ जाने वाले वाहनों का भी समय बचेगा. यही नहीं, अभी इस इलाके के लोगों को मोकामा पुल के रास्ते पटना या अन्य इलाकों तक पहुंचने में जहां लगभग चार घंटे का समय लगता है, इस पुल के बनने के बाद यह दूरी महज आधे घण्टे की रह जाएगी.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI बेगूसराय जिले में गंगा नदी पर यह पुल बनाने जा रहा है. बिहार से पड़ोसी राज्यों को जोड़ने के साथ-साथ यह पुल नेपाल से तीनों प्रदेशों (बिहार-झारखंड और ओडिशा) की दूरी 70 Km कम कर देगा. इस पुल से पटना-मोकामा NH-31 और बेगूसराय-पूर्णिया NH-80 से भी जुड़ेगा, जिससे दोनों तरफ की लाखों की आबादी को सीधा लाभ होगा. वहीं यह पुल बेगूसराय और बरौनी में स्थित 13 औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होगा. किसी भी औद्योगिक आपदा के समय NDRF की टीमें इस पुल के रास्ते से आसानी से पहुंच सकेंगी.

Leave a Comment