Bihar और बंगाल के इन 17 रूटों पर चलेगी AC बसें, किराया भी होगा कम.. जानें –

डेस्क : बिहार से वेस्ट बंगाल के रूटों पर सफर करने के लिए अब 17 रूटों पर बसो का संचालन होगा। अब जो लोग बिहार से वेस्ट बंगाल जाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है अब उन्हें ज्यादा संघर्षों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि अब बिहार पश्चिम बंगाल के बीच 17 रूटों पर बसें चलेंगी। परिवहन विभाग ने बस संचालकों को इन रूटों के लिए आवेदन मांगा था और उसमें सभी लोगों ने अपना अपना आवेदन दिया था। विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब इन बस मालिकों को रूटों पर चलाने की अनुमति दे दी गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार वजीरगंज से कोलकाता वाया हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर ,वर्धमान के बीच बसों का परिचालन होगा।मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया, दरभंगा व प्रतापगंज ,राजगीर से कोलकाता वाया, हजारीबाग ,धनबाद ,दुर्गापुर, वर्धमान, बांका से सिलीगुड़ी वाया पूर्णिया ,दालकोला ,मरहर से कोलकाता, गया धनबाद ,आसनसोल ,वर्धमान के बीच बसे चलेंगी। वहीं कोलकाता वाया कटोरिया, देवघर, दुमका, वर्धमान, पटना से सिलीगुड़ी वाया बख्तियारपुर व पूर्णिया, सहरसा से सिलीगुड़ी वाया, पूर्णिया दालकोला, भागलपुर से दुमका मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया मुजफ्फरपुर, पूर्णिया बिहार शरीफ ,बिहार पूर्णिया, पूर्णिया से रायगंज, भोला के बीच बसों का संचालन होगा।

भभुआ से अंबिकापुर वाया सासाराम औरंगाबाद ,डाल्टेनगंज, रामानुजगंज ,डेहरी ,ऑन सोन से जसपुर वाया औरंगाबाद, डाल्टेनगंज, लोहरदगा गुमला ,सासाराम से कोरबा डेहरी औरंगाबाद डाल्टेनगंज, गढ़वा ,रामानुजगंज, अंबिकापुर के बीच बसों का परिचालन होगा ऐसे लोगों को काफी सुविधा होगी और उन्हें ज्यादा संघर्षों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। लोग सड़क मार्ग से भी एक से दूसरे स्थान आसानी से आ जा सकेंगे।

Leave a Comment