Adani बिहार के लिए खोली तिजोरी- 8700 करोड़ का निवेश कर बहाएंगे विकास की धारा..

अदानी ग्रुप (Adani Group) बिहार में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डायरेक्टर प्रणव अदानी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (Bihar Business connect 2023) में इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप (Adani Group) बिहार में 8,700 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। यह निवेश कई क्षेत्रों में की जाएगी।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में की थी घोषणा

अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के डायरेक्टर प्रणब अदानी (Pranav Adani) ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में इस बात की घोषणा की थी कि अदानी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ का निवेश करेगा। प्रणब अदानी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक्स में 850 करोड़ का निवेश किया गया है। इसके साथ ही अदानी ग्रुप 8700 करोड़ रूपए के अतिरिक्त निवेश करने की योजना में है। इसमें निवेश के बाद बिहार के लगभग 10000 लोगों को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से रोजगार मिलेगा।

इस कंपनी को बिहार में लाने की योजना

प्रणव अडानी (Pranav Adani) ने यह भी बताया कि अदानी ग्रुप की एक FMCG कंपनी अदानी विल्मर को बिहार (Bihar)में लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सीमेंट उत्पादन में 2,500 करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। सीमेंट सेक्टर में निवेश से लगभग 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा।