KK Pathak का नया फरमान- अब रविवार के दिन छुट्टी नहीं….खुले रहेंगे स्कूल…

बिहार (Bihar) के स्कूल अब रविवार और छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे। यह फरमान है शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) का। केके पाठक (KK Pathak) ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

हालांकि रविवार और छुट्टी के दिन बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। इस दिन स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारी और स्कूल की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए केके पाठक (KK Pathak) ने राज्य में 1500 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्देश दिया है। इन पैसों से स्कूल की मरम्मत और बेंच डेस्क के अलावा अन्य जरूरत की चीजों की खरीदारी की जाएगी।

KK Pathak ने पत्र लिखकर किया सूचित

KK Pathak ने अपने पत्र में लिखा है कि 15 फरवरी को इस बात पर चर्चा हुई है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत का काम तेजी से किया जाए। इस कार्य के लिए 680 करोड़ रुपए का cfms फंड से भेजा गया है। KK Pathak ने यह निर्देश दिया है कि स्कूल के मरम्मत का काम और बेंच डेस्क और अन्य समान की खरीदारी कर 31 मार्च से पहले तक इन पैसों को खर्च कर लिया जाए।

ताकि यह राशि वापस ना लौटे। उनका आदेश है कि इस प्रक्रिया को तेज किया जाए और 31 मार्च से पहले सारी खरीदारी हो जाए। मरम्मत और इन सभी कामों के लिए स्कूल का हर दिन खुला रहना बेहद जरूरी है। इसलिए जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रविवार और छुट्टी के दिन भी स्कूल खुले रहेंगे।

जिला अधिकारी का आदेश

केके पाठक के इस फरमान के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किया गया। जिसमें स्कूल को खुला रखने को कहा गया है। इतना ही नहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि स्कूल में मरम्मत के काम में लगे कर्मियों की फोटो खींचकर भेजी जाए।