Bihar में इंटर में प्रवेश हेतु 22 जून से करे आवेदन, जानें – कुल कितना खर्चा आएगा..

डेस्क : देश के कई हिस्सों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इन परिणामों के घोषित होने के साथ ही छात्र/छात्राएं अगली कक्षा में प्रवेश को लेकर उत्सुक हैं। बिहार में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से उन विद्यार्थियों जो बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं उनके लिए 11 में प्रवेश की प्रकिया सुचारू रूप से खोल दी गई हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया हैं। समिति की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार 22 जून से इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 30 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को इंटर में आवेदन के लिये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी हैं। इसके किये छात्र-छात्राएं आस पास के वसुधा केंद्रों का उपयोग कर सकते हैं।

चुन सकेंगे मनपसन्द कॉलेज: ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें मनपसन्द कॉलेज चुनने की छूट होगी। वे अपनी इच्छा के अनुरूप अपने लिए कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इन घोषणा से छात्रों में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। काफी दिन से घर बैठे छात्र अब नए स्कूल कॉलेज और नए परिवेश में जा सकेंगे।

Leave a Comment