पटना में Agnipath Protest को लेकर 6 बड़े कोचिंग सेंटरों पर FIR, देखिए पूरी लिस्ट

डेस्क : शनिवार को बिहार में हुए अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन पर कोचिंग सेंटरों को भी दोषी पाया गया है।जिसके डीएम ने कहा था कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो और व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन में पटना जिला में कुल 11 प्राथमिकी और कुल 190 गिरफ्तारी की गई है.

इसमें दानापुर अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 69 गिरफ्तारी, पालीगंज अनुमंडल में 2 प्राथमिकी तथा 41 गिरफ्तारी, मसौढ़ी अनुमंडल में 3 प्राथमिकी तथा 75 गिरफ्तारी, पटना सदर अनुमंडल में 2 प्राथमिकी और 5 गिरफ्तारी एवं पटना सिटी अनुमंडल में एक प्राथमिकी शामिल है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में पटना मे कुल छह कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है. जिसमें मसौढ़ी में चार कोचिंग, मनेर में एक कोचिंग तथा दानापुर में एक कोचिंग शामिल है.

  1. यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  2. डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  3. आरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  4. आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी
  5. टार्गेट कोचिंग, मनेर
  6. निरंजन कोचिंग, दानापुर.

पटना जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) द्वारा आज पटना जंक्शन का निरीक्षण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के साथ बैठक कर रेलगाड़ियों के संचालन सामान्य करने पर विचार किया गया.हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता एवं चौकसी बरत रही है. दिनांक 20 जून, 2022 (सोमवार) को पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्नियुक्त किए गए हैं.’ – डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला पदाधिकारी

Leave a Comment