Bihar में स्‍कालरशिप के लिए जल्‍दी करें आवेदन – हर छात्र को 12 हजार रुपए देगी नितीश सरकार…

डेस्क : बिहार में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरी प्रक्रिया अब जारी कर दी है। यह योजना राज्‍य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के बच्चों के लिए जारी की गई है। इस छात्रवृत्ति के तहत 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये तक सालाना की मदत छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की जाएगी।

परीक्षा के लिए नहीं देना है कोई भी शुल्‍क : इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों पर बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत देशभर में 1 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें 5433 बिहार के लिए कोटा भी निर्धारित किया गया है।

7वीं की परीक्षा में 55 फीसदी अंक जरूरी : इस परीक्षा के लिए वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो 7वीं की परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक प्राप्त किया है। परीक्षा 2 पाली में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में मानसिक योग्यता से जुड़े सवाल होंगे। वही इसमें कुल 90 अंकों के 90 सवाल होंगे। इसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment