बिहार : अपराधियों ने दिन में बेगूसराय, सहरसा तो शाम होते होते पटना में लूट की घटना को दिया अंजाम…

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है। ताजा घटनाक्रम में आज अपराधियों ने बेगूसराय सहरसा और पटना में लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बेगूसराय और सहरसा में दिनदहाड़े तो वहीं पटना में अपराधियों ने अंधेरा होने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सभी मामलों के जांच में जुटी हुई है।

पटना में लूट- राजधानी पटना में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए अंधेरा होते ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया। अपराधियों ने कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के पास स्थित एक ज्वेलरी हाउस में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच कर रही है।

बेगूसराय में साढ़े 6 लाख की लूट – बेगूसराय में बैंकों की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है, क्योकि बेगूसराय जिले में पिछले 3 महीने में यह बैंक लूट की चौथी घटना है। आज बेखौफ अपराधियों ने यूको बैंक की अकोपुर स्थित शाखा में लूटपाट करके साढ़े 6 लाख रुपए की राशि लूट ली। अपराधियों ने महज 6 मिनट के अंदर लूट की इस घटना को अंजाम दे दिया। मौके पर पहुंचे एसपी और अन्य आला अधिकारी घटना के जांच करने की बाद कह रहे हैं। लेकिन ,पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। बेगूसराय की सीमाओं को सील करके अपराधियों की तलाश की जा रही है।

सहरसा में सात लाख की लूट- सहरसा में अपराधियों ने मोबाइल फ़ोन कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर के ऊपर गोलीबारी करके सात लाख रुपये की राशि लूट ली। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब सुनील पूरब बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पैसों को जमा कराने जा रहे थे। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और फिर चलते बने। लूटपाट के इस घटना के दौरान सुनील को भी गोली लगी है तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सहरसा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment