बिहार : Tejasvi Yadav के अल्टीमेटम के बाद भी 45% डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहे अस्पताल..

डेस्क : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा सदर अस्पतालों में सुधार के 60 दिनों के अल्टीमेटम की अवधि इस मंगलवार को पूरी हो गयी. कुछ चीजों में अल्टीमेटम का असर साफ दिखायी भी दे रहा है, तो कई चीजों की स्थिति जस की तस बनी हुयी है.अस्पतालों में डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति अभी 100 फीसदी नहीं हो सकी है.

हालांकि, बायोमेट्रिक अटेंडेंस की अनिवार्यरता और अल्टीमेटम के बाद अस्पतालों में डॉक्टर और स्टॉफ की उपस्थिति पहले की तुलना में बढ़ी है. उसके बाद भी 40 से 45 फीसदी अस्पतालों के OPD में समय पर डॉक्टर और दूसरे स्टाफ नहीं पहुंच रहे हैं. साफसफाई में सुधार करने के अल्टीमेट के बाद अब भी अस्पतालों की बड़ी समस्या शौचालय की कमी और उसकी सफाई अभी भी बनी हुई है. तकरीबन 90 फीसदी अस्पतालों में ये समस्या कायम है.

इन 5मुद्दों पर की गयी पड़ताल

  • हेल्प डेस्क बना हैं या नहीं. यदि बना तो काम कर रहा है या फिर नहीं
  • साफ-सफाई और शौचालय की स्थिति क्या हैं?
  • लैब जांच आदि की सूचना प्रदर्शित है या नहीं दवाओं की सूची प्रदर्शित है या नहीं
  • दवा काउंटरों की संख्याएं बढ़ी या नहीं
  • डॉक्टर व स्टाफ टाइम से ड्यूटी पर आ रहे हैं या नही

OPD में दवा लिखते हैं GNM

सीवान में सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा डाक्टर एवं अन्य कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर आने के लिए 3 बायोमीटरिक मशीन लगायी गयी है. इसके बावजूद डॉक्टर और स्टाफ समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं. सोमवार 8 नवंबर को सुबह 9:00 बजे तक सदर अस्पताल के महिला OPD छोड़कर किसी भी OPD में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे.

सामान्य OPD में डॉक्टर की जगह GNM मरीजों को दवा लिख रहा था. वही आपात कक्ष में 9:00 बजे तक कोई भी डॉक्टर उस समय तक उपलब्ध नहीं था. इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बचाव करते हुए बताया कि डॉक्टर साहब ड्यूटी रूम में ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *