Success Story : मैट्रिक फेल बिहार के इस लड़के का 25 लाख का टर्नओवर, पहली कमाई से मां के लिए बनवाया घर, करता है ये बिजनेस

Success Story: मैट्रिक की परीक्षा में सफलता न पाने के बाद एक युवक ने अपना बिजनेस शुरू कर दिया। आज 22 साल की उम्र के इस युवक की कंपनी का टर्नओवर 25 लाख रूपए है। यह कहानी है लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के हरला के रहने वाले सोनू कुमार (Sonu Kumar) की। 22 साल की उम्र में सोनू कुमार ने अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर ली। इतना ही नहीं वह गांव के अन्य युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। अपनी पहली कमाई से सोनू कुमार ने मां के लिए घर भी बनवाया।

खोली अपनी कंपनी

सोनू 22 साल का है। 22 साल की उम्र में उसने नोटबुक बनाने की कंपनी शुरू की। घर पर ही वह नोटबुक बाइंडिंग (Notebook Binding Business) करता है और कॉपी तैयार करता है। यह नोटबुक पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के कई क्षेत्र में बेची जाती है। 2023 में खोली गई इस कंपनी ने 25 लख रुपए का कारोबार किया है। सोनू का लक्ष्य है कि अगले साल तक इस कंपनी की टर्नओवर 50 लाख रुपए हो।

दसवीं में हुए थे फेल

सोनू के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2016 में मैट्रिक की परीक्षा दी जिसमें वह फेल हो गए। सोनू ने अपने इंटरव्यू में बताया कि साल 2016 में कुछ आर्थिक संकट की वजह से वह अच्छे से नहीं पढ़ पाए जिसके कारण वह दसवीं की परीक्षा में फेल हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा दी। सफल हुए। फिर उन्होंने इंटर की परीक्षा दी। अभी वे ग्रेजुएशन में हैं।

जूते की फैक्ट्री में किया काम

कुछ समय तक सोनू अपने पिता का हाथ बटाने के लिए उनके साथ कोलकाता चले गए थे। वहां पर जूता बनाने वाले फैक्ट्री में काम करने लगे। मगर बाद में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ऋण लेकर अपने ही घर पर नोटबुक बनाने का कारोबार शुरू किया। और आज उनकी कंपनी 25 लाख का टर्नओवर कमा रही है।

Leave a Comment