बिहार : रजिस्ट्री ऑफिस में बदलेगी व्यवस्था – अब OR Code से होगा पेमेंट, जानें – नई सुविधा..

डेस्क : रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों को अब चालान जमा करने के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में POS मशीन व QR कोड लगाने की तैयारी में है. इसके लिए E-स्टांप की बिक्री करने वाले बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव व AxisBank को नयी जिम्मेदारी मिली है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छठ पर्व के बाद इसकी शुरुआत हो जायेगी. विभागीय स्तर पर शुरू हुई प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नई व्यवस्था की शुरुआत होने के बाद मॉडल डीड से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में इसके कार्य के लिए निर्देशित किया गया है. जिस बैंक को QR कोड लगाना है, उसके साथ मीटिंग भी होगी. ट्रायल के तौर पर छठ पर्व के बाद इसकी शुरुआत होगी. इसके लिए अलग-अलग काउंटर सहित अन्य व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है. रजिस्ट्री ऑफिस के ‘May I Help You’ काउंटर पर बार कोड लगेगा. इसे मोबाइल से स्कैन करके UPI आधारित ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *