बिहार की बेटी न्यूजीलैंड पहुंच कर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में बढ़ाया देश का मान, जीते 6 स्वर्ण पदक..

डेस्क: बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नही हैं हर क्षेत्र में यहाँ के लोगों ने परचम लहराया हैं, बिहार की राजधानी पटना की बेटी कृति राज सिंह ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम विश्व भर में रोशन किया है. सब जूनियर 57 KG भार वर्ग के तीन इवेंट में कृति सिंह ने जीत का परचम लहराया न्यूजीलैंड से नयी दिल्ली पहुंचने पर फोन पर कृति सिंह ने यह बताया कि रो बैंड प्रेस में 1 स्वर्ण, इक्यूप्ट बेंच प्रेस में एक स्वर्ण और होल पावर लिफ्टिंग में 95 Kg भार उठा कर 4 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

किसान की बेटी है कृति सिंह

कृति राज सिंह ने बताया कि वह बिहार के पटना जिले के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली है. उनके पिता ललन सिंह यादव एक साधारण किसान हैं. कृति 5 बहन और 3 भाई है. वह गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट भी है. कृति सिंह ने बताया कि उसने 10 वीं तक की पढ़ाई गांव में ही की है.

नीतीश कुमार ने भी दी बधाई

बिहार की बेटी कृति राज की सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश बेहद गौरवान्वित है. बधाई मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कृति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निवेदन है कि वे खेल जगत को मदद के लिए आगे आएं ताकि सूबे के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके.

Leave a Comment