शादीशुदा लोगों की बल्ले बल्ले! सरकार देगी ₹18,500 पेंशन, बस करना होगा ये काम –

डेस्क : केंद्र की भारत सरकार शादीशुदा लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY) चला रही है. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. इस योजना में पति-पत्नी दोनों ही मिलकर निवेश कर सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद आपको 18,500 रुपये पेंशन मिलने लगेगी.

पति-पत्नी को मिलेंगे 18,500 रुपये

केंद्र सरकार ने 4 मई साल 2017 को वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च भी किया था. यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए ही शुरू की गई थी. इस योजना को सरकार के लिए LIC चला रही है. पहले इसमें निवेश करने की लिमिट 7.50 लाख रुपये तक थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है.

मिलता है सालाना 7.4 प्रतिशत का ब्याज

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. अब 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति इसमें 15 लाख रुपये निवेश भी कर सकते हैं। पति-पत्नी दोनों इस योजना में निवेश कर सकते हैं। अगर दोनों इस योजना में 60 साल की उम्र में 15-15 लाख रुपये तक निवेश करते हैं तो उन दोनों को 18,300 रुपये पेंशन मिलेगी. पति-पत्नी में कोई एक 15 लाख रुपये लगाता है तो 9,250 रुपये तक मिलेंगे.

Leave a Comment