नया घर मिलते ही फफक कर रो पड़े बिहार के गरीब MLA, बोले- CM नीतीश के बड़ा तोहफा दे दिया..

डेस्क : अलौली के RJD विधायक रामवृक्ष सदा को बिहार विधानसभा का सबसे गरीब विधायक माना जाता है. वर्ष 2004 में इंदिरा आवास योजना के तहत खगड़िया में 2 कमरों का उन्होंने एक घर बनाया था. उनकी सादगी की चर्चा अक्सर होती रहती है. हाल ही में उनको पटना में राज्य सरकार के द्वारा एक घर मिला है. घर की चाबी विधायक को खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने नये घर की चाबी मिलने पर रामवृक्ष सदा भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

रामवृक्ष सदा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुझे जब नए घर की चाबी मिली तो मेरे आंख में आंसू आ गए. मैं एक बेहद ही गरीब परिवार से आता हूं . मेरी जाति मुसहर जाती है. मैंने कभी भी ऐसे घर (नया घर) में रहने का सपना भी नहीं देखा था. मुझे विश्वास ही नहीं हो पा रहा है. एक गरीब गरीब व्यक्ति को जब उसकी उम्मीद से हटकर कुछ बड़ा मिलता है तो उसके लिए यही दिवाली होती है. RJD विधायक ने बताया कि उनका परिवार गांव में बेहद तंग कमरों में रहता था.

मुख्यमंत्री का जताया आभार : 47 वर्षीय विधायक के 5 बेटे हैं. साथ ही एक पुत्री भी है. वह घर मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए दिखाई दिए. वह अब पटना के बीर चंद पटेल पथ पर 3 मंजिला मकान में रहेंगे. यह घर बिहार के विधानसभा के करीब है. बताया यह जा रहा है कि रामवृक्ष सदा के अलावा बिहार के और 8 विधायकों को आवास परियोजना के तहत घरों की चाबी सौंपी गई है. घर की चाबी मिलने के बाद विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूते नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *