Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

Patna में एलिवेटेड रोड की बड़ी सौगात! अब महज 15 मिनट में PMCH से पहुंचेंगे गायघाट..

डेस्क : जेपी गंगा पथ पर दीघा से PMCH तक 7.5 किमी की लंबाई में आवागमन शुरू होने के बाद अब अगला पड़ाव गायघाट तक है. अगले साल अप्रैल में PMCH से गायघाट तक गंगा पथ पर वाहन से फर्राटा भर सकते हैं. यह खंड चालू होने से दीघा से गायघाट की दूरी तय करने में सिर्फ 15 से 20 मिनट ही लगेंगे. लोगों को अशोक राजपथ में लगनेवाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।

दिसंबर माह तक एलिवेटेड रोड तैयार करने का लक्ष्य था : जानकारों के अनुसार पहले दिसंबर माहतक गायघाट तक एलिवेटेड रोड को तैयार करने का लक्ष्य था. लेकिन गंगा नदी में पानी अधिक होने से काम शुरू करने में ही देरी हो रही है. PMCH से गायघाट के बीच 4.6 किमी एलिवेटेड रोड को तैयार करना है. इसमें 3.3 km तक पायाें पर सेगमेंट सेट करने का काम हो चुका है. सिर्फ 1.3 km में सेगमेंट सेट करना बाकी है.BSRDC के सूत्र ने बताया कि अगले साल मार्च तक काम पूरा होने पर इसे अप्रैल में इसे चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि दीघा से PMCH तक गंगा पथ चालू है. दीघा से PMCH की दूरी वहां से गायघाट की दूरी 4.6 Km है.।

15 नवंबर के बाद से शुरू होगा काम : गंगा नदी में पानी अधिक होने से प्लांट की शिफ्टिंग को लेकर काम पर बड़ा असर पड़ा है. पानी कम होने के बाद जमीन सूखने में अभीसमय लगेगा.15 नवंबर के बाद से ही वाहनों के आने-जाने पर निर्माण सामग्री का जुगाड़ संभव हो पायेगा. PMCH से गायघाट तक 122 पायाें में से 99 पर सेगमेंट लांच हो चुका है. ऊपर उसे जोड़ने का भी काम चल रहा है. सिर्फ 23 पायाें के लिए ही सेगमेंट तैयार करना बाकी है. इसके बाद उसे भी लांच किया जायेगा. सेगमेंट तैयार करने का कार्य राजापुर पुल के पास प्लांट में होता है. अभी पानी होने से काम पूरा ठप है. BSRDC के सूत्र ने बताया कि अगले माह दुर्गापूजा, दीवाली व छठ पर्व हैं. इसमें मजदूरों के घर जाने से भी काम पर कुछ असर पड़ेगा. इसलिए 15 नवंबर के बाद ही काम में तेजी आयेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *