Bihar में शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा – 1.22 लाख में 79 हज़ार पद अब भी खाली..

डेस्क : बिहार की जो भी नियोजन इकाइयां छूट गई थी, उनके अंतिम चरण में नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम भी पूरा हो चूका है। इसके बावजूद यहां कई शिक्षक अभ्यर्थी निराश ही रहे। दरअसल, अंतिम चरण के कार्यक्रम में जिन नियोजन इकाइयों में प्रक्रियाएं चल रही थी, आरंभिक सूचना के मुताबिक वहां 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया।

आपको बता दें, 6वे चरण के तहत 1.22 लाख शिक्षक पदों में से लगभग 79 हजार खाली रह गये हैं। इनमें प्रारंभिक के 49 हजार पदों के अलावा हाईस्कूल-+2 के तक़रीबन 30 हजार पद भी शामिल हैं। बताया यह जा रहा है कि नियोजन प्रक्रिया लंबे समय तक चलने के कारण कई योग्य शिक्षक नौकरी की उम्मीद खो बैठें और दूसरे राज्यों और दूसरे काम में भी लग गए। यही वजह रही कि विभाग को इतने कम शिक्षक मिल पाए।

दरअसल, जुलाई 2019 में 6 वे चरण के तहत राज्य के 72000 प्रारंभिक स्कूलों में 90 हजार 762 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रियाएं शुरू हुई थी। 2 से 3 बार में 41 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हुई थी। प्राथमिक निदेशालय ने सभी 9000 नियोजन इकाइयों में भर्ती की प्रक्रिया पूरी भी नहीं हो सकी थी, जिसके कारण 29 जुलाई 2022 को छूटी हुई नियोजन इकाइयों के लिए एक और नियुक्ति कार्यक्रम भी रखा गया। इसे 75 नियोजन इकाइयों में निर्धारित किया गया था कि 7 से 10 सितम्बर तक नियुक्ति पत्र भी बांट दिए जाएंगे। इसके पहले काउंसिलिंग सह प्रमाण पत्रों का भी मिलान होना था, जिसके लिए 26 अगस्त की तारीख तय कर दी गई थी। योग्य अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में कुल आमद ही 300 से कम ही रही।

Leave a Comment