बिहार के लाल ने किया कमाल, आईएमए की पासिंग आउट परेड में सम्मानित किया स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

आईएमए की पासिंग आउट परेड में मौसम वत्स शनिवार को प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजे गए। एक आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिहार के समस्तीपुर निवासी मौसम वत्स ने सेना में अफसर बनकर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि बिहार के समस्तीपुर निवासी मौसम वत्स का परिवार हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है। उनके पिता राजेश कुमार एक ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं और मां सुमन देवी एक हाउस वाइफ हैं।

गौरतलब है कि छोटा भाई मयंक नोएडा से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि मौसम की 12वीं तक पढ़ाई फरीदाबाद में ही हुई। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की और ट्रेनिंग लेने के बाद शनिवार को पास आउट हुए। हालांकि परेड के दौरान उनको आईएमए के सर्वोच्च सम्मान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। मालूम हो कि यह सम्मान मिलिट्री ट्रेनिंग, एकेडमिक और फिजिकल ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

मीडिया से बातचीत में मौसम ने बताया कि ज्यादातर युवा अपने परिजनों या रिश्तेदारों से सेना में जाने की प्ररेणा लेते हैं, लेकिन उनके परिवार या रिश्तेदारी में कोई भी सेना में नहीं है। उन्होंने यह फैसला देश की रक्षा करने वाले फौजियों के मान-सम्मान को देखकर खुद सेना में जाकर देश की रक्षा करने की सोची और इसके लिए खूब मेहनत भी की। जिसका नतीजा आज उनके सामने है। इतना ही नहीं वह बताते हैं कि सेना में अफसर बनकर खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आज सेना भी मॉडर्न हो गई है। आज सेना में अपना करियर बनाने की अनेकों संभावनाएं हैं।

Leave a Comment