बिहार की बेटी Maithili Thakur को मिला नेशनल क्रिएटर अवार्ड, PM Modi ने किया सम्मानित…

देश की राजधानी नई दिल्ली में नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के 23 चेहरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवार्ड से सम्मानित किया।

जिसमें बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) का भी नाम शामिल है। मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को कल्चरल एंबेसडर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है।

पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर को दिया अवार्ड

मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को यह सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को अवॉर्ड सौंपते हुए उनसे यह आग्रह किया कि वे लोगों को शिवजी का भजन सुना दें। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में मैथिली ठाकुर से कहा कि, आप आज कुछ सुना दे लोगों को।

लोग मेरा सुन सुन कर थक जाते हैं। जब मैथिली ठाकुर ने गाने के लिए हामी भरी तो पीएम मोदी (PM Modi) ने चुटकी लेते हुए कहा मतलब की लोग मेरा सुन सुन कर थक जाते हैं? इस बात को सुनकर मैथिली ठाकुर समेत फंक्शन में आए तमाम लोग हंस पड़े। इसके बाद मैथिली ने शिव जी का भजन गाकर सुनाया। उनके मधुर आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पीएम मोदी संग खिंचवाई सेल्फी

स्टेज पर मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से सेल्फी के लिए आग्रह किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने खुशी-खुशी मैथिली ठाकुर संग सेल्फी खिचवाई। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मैथिली के गायकी की तारीफ की।

इस कार्यक्रम में अमन गुप्ता, पीयूष पुरोहित,अरिदमन,अंकित बैयानपुरिया,निश्चय,नमन देशमुख,कविता सिंह,RJ रौनक,श्रद्धा,मल्हार कलांबे,गौरव चौधरी,जान्हवी सिंह,कामिया जानी,ड्रूयू हिक्स,पंक्ति पांडे,रणवीर अल्लाहबादिया, कीर्तिका गोविंदासामी और कथावाचिका जया किशोरी को PM Modi के द्वारा अवॉर्ड दिया गया।