Manish Kashyap को कौन पार्टी देगा लोकसभा चुनाव का टिकट? खुद दिया जवाब…

Manish Kashyap : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) 9 महीने जेल से बाहर आने के बाद बिहार की राजनीति में व्यस्त नजर आ रहे हैं। कहा जा सकता है कि मनीष कश्यप (Manish Kashyap) अपने लिए राजनीतिक राह बना रहे हैं।

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) इन दोनों लोगों से मिलकर चुनाव में उनका साथ देने के लिए कह रहे हैं। अब आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि मनीष कश्यप (Manish Kashyap) कहां से चुनाव लड़ेंगे या फिर चुनाव लड़ेंगे या नहीं। तो इस बारे में खुद मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने साफ कर दिया है। आइये विस्तार से जानते हैं।

जनता मुझे देगी टिकट

जब पत्रकारों ने मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि हां, वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।

इस पर फिर पत्रकार ने उनसे पूछा कि कौन सी पार्टी उन्हें टिकट देगी. इस पर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने जवाब दिया कि पार्टी टिकट कम देती है, भाई मुझे तो जनता टिकट देगी।

जब मनीष कश्यप (Manish Kashyap) से पूछा गया कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह क्या करेंगे? इस पर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि आप क्या बात कर रहे हैं महाराज, आप हमें टिकट नहीं देंगे, जनता हमें टिकट देगी। यह तय हो गया है कि हम चुनाव लड़ेंगे।’

चंपारण से चुनाव लड़ने चुनाव

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि वे चंपारण से चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे माता-पिता जो भी कर रहे हैं, राज कर रहे हैं। हम लोगों की सेवा करेंगे।

आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर एनएसए लगाया था। उन पर कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के बारे में फर्जी वीडियो साझा करने का आरोप था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।