यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Bihar से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, देखिए- List….

Bihar News : मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के बीच डबल लाइन (Double Line) पर चल रहे काम की वजह से बिहार (Bihar) में ट्रेन परिचालन मंगलवार यानि की आज से बाधित रहेगी। डबल लाइन (Double Line) पर चल रहे काम की वजह से दरभंगा (Darbhanga) से दिल्ली और अमृतसर (Delhi and Amritshar) जाने वाली 15 से अधिक ट्रेनों को रद्द (Cancel) कर दिया गया है। 22 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

15 ट्रेनों को किया गया रद्द

रेलवे (Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर (Amritshar) से दरभंगा (Darbhanga) आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन 20 और 23 फरवरी को नहीं होगा। वहीं दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को 21 और 24 फरवरी को रद्द की गई है।

आपको बता दें कि, नरकटियागंज से चमुआ और पिपराहा-मोतीपुर और महलव के बीच तकनीकी काम चल रहा है। इस वजह से इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है। इसलिए 22 ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेन हुए हैं रद्द

रद्द (Cancel) किए गए ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी (21-25 फरवरी), दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस(22 फरबरी), आनंद-विहार दरभंगा एक्सप्रेस (23 फरवरी), मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन (21-25 फरवरी), रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल (22-25 फरबरी), मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर (21-24 फरबरी), दरभंगा अमृतसर जनसाधारण (21-24 फरबरी), अमृतसर दरभंगा जनसाधारण (20-23 फरबरी) का नाम शामिल है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

19269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12211-12 मुजफ्फरपुर आनंद विहार गरीब रथ,19037-38 बांद्रा बरौनी अवध एक्सप्रेस। 12557-58 मुजफ्फरपुर आनंद विहार संक्रांति,15705-06 कटिहार दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस,15529 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस, 15051 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनों का रूट (Route) बदल दिया गया है।