Amrit Bharat Express : अब पटरी पर दौड़ेंगी 50 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए लीजिए रूट….

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) की सफलता के बाद 50 नए ट्रेनों (Trains) को पटरी पर चलाने की तैयारी जोरों पर है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।

50 नए अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को पटरी पर दौड़ाए जाने की तैयारी चल रही है। इस बात की घोषणा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स के द्वारा की है। आधुनिक तकनीक से लैस अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तैयारी की जा रही है। फिलहाल के लिए 50 ट्रेनों को चलाया जाएगा। धीरे-धीरे इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जाएगी।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा

बहुत जल्द 50 अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Trains) को चलाया जाएगा इस बात की घोषणा खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने सोशल मीडिया साइट “एक्स” के द्वारा की।

30 सेकंड के एक वीडियो को पोस्ट करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कैप्शन में लिखा, “अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) की बड़ी सफलता के बाद, 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है”। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर साल अमृत भारत ट्रेन की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

130 किलोमीटर प्रति घंटा है रफ्तार

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन पुश-पूल तकनीक पर आधारित है। इस ट्रेन में आगे इंजन तो है ही साथ ही साथ पिछे भी इज्जत है। पिछला इंजन ट्रेन को आगे धकेलना में मदद करता है जिस वजह से ट्रेन जल्दी रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रेन का इंटीरियर काफी शानदार है। अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में आधुनिक टॉयलेट की व्यवस्था के साथ-साथ चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है।