Bihar के इन शहरों के ल‍िए चलाई जाएंगी MEMU अनर‍िजर्व पैसेंजर ट्रेन, जानें – सबकुछ…

डेस्क : इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेलयात्र‍ियों की सुविधाओं के ल‍िए बक्‍सर व बनारस के बीच में मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनरिजर्व स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Buxar-Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) का संचालन आज सोमवार 01 अगस्त से अगले आदेशों तक के ल‍िए क‍िया जा रहा है. इस पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों व नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

ट्रेन नम्बर 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनरिजर्व स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बक्सर से 06.20am बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31am बजे, बाराकला से 06.37am बजे, गहमर से 06.45am बजे, करहिया हाल्ट से 06.51am बजे, भदौरा से 06.57amबजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03amबजे, दिलदार नगर से 07.12amबजे, दरौली से 07.19am बजे, जमानिया से 07.28am बजे, धीना से 07.41am बजे, सकलडीहा से 07.58am बजे, कुचमन से 08.12am बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55am बजे, व्यासनगर से 09.18amबजे, काशी से 09.32amबजे, वाराणसी से 10.00amबजे छूटकर बनारस 10.15amबजे पहुंचेगी.

Leave a Comment