LPG Price : महंगाई से मिली राहत – सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर का ताजा रेट..

डेस्क : आज अगस्त महीना महीने की पहली तारीख है। देश में आज काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल की ओर से 1 अगस्त को यानी आज नया रेट जारी किया गया है। नए रेट के मुताबिक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। गैस की कीमतों पर 36 की कटौती की गई है। यानी गैस सस्ता हुआ है। बता दें कि एलपीजी गैस सिलिंडर कीमतों में कमी देश के हर राज्य में देखने को मिलेगी।।

एलपीजी सिलेंडर के कीमतों की जारी लिस्ट में लोगों को राहत मिली है। 19 किलो के एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 से घट कर 1976.50 रुपया हो गया। वहीं, पहले यह कोलकाता में 2132.00 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन 1 अगस्त से यह 2095.50 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत आज से मुंबई में 1936.50 रुपये और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो बीते 2 सालों में इसके दाम आसमान को पार करते हुए अंतरिक्ष तक पहुंच गए। हर बार रेट तय होने के बाद घरेलू गैस की कीमत बढ़ते देखने को मिला है। लेकिन इस बार गैस की कीमत बढ़े तो नहीं है लेकिन कम भी नहीं हुए हैं। यदि आप 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस खरीदते हैं तो आपको पिछले माह वाला रेट पर ही मिलेगा। पिछले महीने 6 जुलाई को घरेलू गैस पर 50 रूपये की बढ़ोतरी हुई थी।

Leave a Comment