खुशखबरी! बिहार में अब आधी कीमत में मिलेगी बालू – 900 बालू घाटों पर शुरू हुआ खनन का काम..

डेस्क : बिहार के 16 जिलों में इस महीने से पुराने पर्यावरण स्वीकृति प्रमाणपत्र के आधार पर बालू खनन कार्य प्रारंभ हो गया है। फिलहाल पटना के साथ जमुई, लखीसराय, नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, और बक्सर जिले में खनन प्रारंभ हुआ है। खनन बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड की देखरेख में शुरू किया गया है।

5 वर्ष के लिए बंदोबस्‍त होंगे बालू घाट : विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पुराने बंदोबस्तधारियों से रायल्टी लेकर खनन कार्य की अनुमति देने का निर्देश दिया है। इधर दूसरी तरफ अगले 5 वर्ष के लिए बालू घाटों के बंदोबस्ती की प्रक्रिया भी जारी है। खान व भूतत्व विभाग के अनुसार 28 जिलों में नये सिरे से बंदोबस्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है। जिसके तहत कुल 900 घाटों का बंदोबस्त होगा।

माह अंत तक हो जाएगी बालू की बंदोबस्‍ती : विभाग का यह दावा है कि अक्टूबर माह के अंत तक नये सिरे से बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। आपको बता दें कि राज्य में जून माह के पहले ही बालू खनन की अवधि विस्तार के लिए बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अनुरोध किया था। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने अवधि विस्तार देने से साफ ही इंकार कर दिया था और नया टेंडर करने के लिए कहा था। यही कारण है कि NGT के निर्देश के तहत जुलाई से बंद होने वाला बालू खनन 1 माह पहले ही जून से बंद कर दिया गया था।

विभिन्न जिलों में तैनात किये गए खान निरीक्षक : खान एवं भूतत्व विभाग ने कुल 88 खान निरीक्षकों को विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इसके अलावा 4 खान निरीक्षकों का तबादला भी कर दिया है। जिन 88 खान निरीक्षकों को जिलों में तैनात किया है, उनकी नियुक्ति हाल ही में विभाग में हुयी है। विभाग पिछले काफी लंबे समय से खान निरीक्षकों की कमी से जूझ रहा था। लंबे समय के बाद ही इनकी नियुक्ति हुई है।

Leave a Comment