बिहार के स्कूलों में 2024-25 से लागू होंगे नए पाठ्यक्रम, जानें – क्या होंगे बदलाव..

डेस्क : नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में जिस नए स्कूली पाठ्यक्रम को लागू करने की तैयारी हो रही है उसमें बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 से नये स्कूली पाठ्यक्रम लागू होंगे। शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि नये पाठ्यक्रम में केंद्र सरकार ने बच्चों पर किताबों और पढ़ाई का बोझ कम करने का फैसला किया है।

शारीरिक गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा : इस कार्यक्रम से स्कूलों में बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी और शारीरिक गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका लाभ राज्य के सभी 72000 स्कूलों में पढ़ने वाले एक करोड़ 42 लाख बच्चों को मिलेगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद या फिर संपूर्ण विकास के लिए जरूरी दूसरी गतिविधियों में भी शामिल होने का पर्याप्त समय मिल सकेगा।

नवंबर माह से स्कूलों में बजेगी खेल की घंटी : शिक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह से बच्चों को सप्ताह में एक दिन No Bag की सुविधा दी जाएगी यानी उस दिन बच्चे बिना किताबों के थैले के स्कूल आएंगे और खेलकूद गतिविधियों में भाग लेंगे। छठ पर्व के बाद सभी सरकारी विद्यालयों में खेल की घंटी अनिवार्य रूप से लगेगी।

खेल-कूद के लिए मिलेगा अब अधिक समय : अगले 2 वर्षों में स्कूली फ्रेमवर्क में बच्चों के संपूर्ण विकास को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसी के तहत ही बच्चों को खेलकूद के लिए ज्यादा से ज्यादा फ्री टाइम मिलेगा। नए पाठ्यक्रम को तैयार करने में बच्चे को किस स्तर (स्टेज) पर क्या और कितनी सामग्री पढ़ानी है उसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी विषय के कितने चैप्टर होंगे और परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, ऐसी सारी चीज़ों लो ध्यान में रखा जाएगा

Leave a Comment