अब बिहार के 2 लाल खेलेंगे IPL में – अनुज व अभिजीत का Mumbai Indian टीम से हुआ चयन…

डेस्क : दीपावली के अवसर पर बिहार क्रिकेट को खुश करने वाली खबर निकल कर सामने आयी है. बिहार के 2 क्रिकेटरों को मुंबई इंडियंस ने कैंप में आमंत्रित किया है. यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ ने मुंबई इंडियंस से आए एक पत्र के हवाले से दी है. बताया है कि बिहार के अनुज राज व अभिजीत साकेत को मुम्बई इंडियंस कैंप में आमंत्रित किया गया है.

बांये हाथ के तेज गेंदबाज हैं बिहारी क्रिकेटर अनुज : आपको बता दें कि बिहार किक्रेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बड़हरिया के बाबूहाता गांव का अनूज राज कुशवाहा को पिछले IPL के दौरान मुंबई इंडियंस में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में आमंत्रित किया गया था. अनुज एक बांये हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने T 20 में 15 जनवरी 2021 को डेब्यू किया था. T20 क्रिकेट के 10 मैंचों में उन्होंने 16 विकेट जबकि लिस्ट ए के 5 मैचों में 3 विकेट चटकाएं हैं.

करिश्माई गेंदबाज अभिजीत साकेत ने भारतीय क्रिकेट में दी दस्तक : वहीं रणजी ट्रॉफी 2020 में बिहार की तरफ से मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए बिना रन दिए 7 विकेट चटकाने वाले करिश्माई गेंदबाज अभिजीत साकेत ने भारतीय क्रिकेट में दस्तक दी. समस्तीपुर जिला के पूसारोड, वैनी गांव निवासी अपने कॅरियर के तीसरे ही फस्ट क्लास मैच में एक अमिट छाप छोड़ने वाले अभिजीत ने अबतक 10 फस्ट क्लास मैच में 37 और 13 T 20 मैच में 15 विकेट चटकाए हैं. हाल में हीं दिलीप ट्रॉफी के इस्ट जोन की टीम में सुरक्षित खिलाड़ी की सूची में पहला नाम अभिजीत का ही था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *