बिहार : PMCH में बनेगा पहला ग्रीन ग्रिड, फ्रांस और जर्मनी की तर्ज पर हो रहा काम, जानें –

PMCH Redevlopment Project : बिहार के पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) का कायापलट किया जा रहा है। इस अस्पताल को विदेशी अस्पतालों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राज्य का पहला ग्रीन ग्रिड बनेगा। इसका शिलान्यास 27 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

इसके निर्माण में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद पीएमसीएच (PMCH) बिजली के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जायेगा। इसके अलावा और भी कई बदलाव होने वाले हैं।

पीएमसीएच में बनेगा पहला ग्रीन ग्रिड

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक ऊर्जा संचरण के क्षेत्र में पीएमसीएच बिहार का पहला ग्रीन ग्रिड होगा। इसके निर्माण पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण से पीएमसीएच बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा। इसके निर्माण में गैस इंसुलेटेड सिस्टम (जीआईएस) का उपयोग किया जाएगा।

इस तकनीक से बिजली के साथ-साथ सौर ऊर्जा का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा ऊर्जा संरक्षण पर भी जोर दिया जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तकनीक का इस्तेमाल ब्रिटेन और जर्मनी की तर्ज पर किया जाएगा।

20 विभागों की ओपीडी की जाएगी शिफ्ट

27 फरवरी को नए भवन में 20 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसमें ईएनटी, नेत्र, स्त्री रोग और कैंसर विभाग को छोड़कर सर्जरी, हड्डी, मेडिसिन, बाल रोग, एंडोक्राइन, गैस्ट्रो सर्जरी, गैस्ट्रो मेडिसिन, न्यूरो मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी आदि सभी 20 विभागों की ओपीडी शिफ्ट की जाएगी। जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल स्टोर, सर्जिकल स्टोर और ब्लड बैंक को भी सेंट्रल यूटिलिटी ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा, जिसका उद्घाटन भी 27 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे।

48 एकड़ में 5462 बेड का अस्पताल

पीएमसीएच में 48 एकड़ में पुनर्विकास का काम किया जा रहा है। इसके तहत 5462 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। पहले चरण के तहत 2073 बेड का निर्माण कार्य हो चुका है, जिसका उद्घाटन किया जा रहा है। पहले चरण में इस भवन में ओपीडी सेवा शुरू होगी, फिर भर्ती का काम शुरू किया जायेगा।