Indian Railway: रेलवे ने बहाल की डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस, अब ब‍िहार के यात्र‍ियों को होगा सीधा फायदा..

Indian Railway : रेलयात्र‍ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्‍तर रेलवे ने डिब्रुगढ़ चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस द्व‍िसाप्‍ताह‍िक रेलसेवा को एक बार फिर से संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के फिर से शुरू होने से यात्र‍ियों का वेस्‍ट बंगाल, असम, झारखंड, ब‍िहार, उत्‍तर प्रदेश, हर‍ियाणा आद‍ि राज्यों के प्रमुख शहरों में आने जाने में सुविधा होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार का कहना है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्‍या 15903/15904 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा निम्‍नानुसार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ट्रेन संख्‍या 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा 22 जुलाई 2022 से शुरू की जाएगी.

इतना ही नहीं इसके साथ ही यह ट्रेन 22 जुलाई से डिब्रुगढ़ से प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08.05 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। हालांकि खास बात यह है कि वापसी दिशा में 15904 चंडीगढ़- डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा 24 जुलाई से ही शुरू की जाएगी. यह ट्रेन 24 जुलाई से चंडीगढ़ से प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को रात 11.20 बजे प्रस्‍थान कर चौथे दिन सुबह 07.55 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी.

Leave a Comment