12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस का रूट बदला गया – अब नए रूट से चलेगी जान लीजिए…

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस सोमवार को रूट बदलकर भागलपुर पहुंचेगी. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-प्रयागराज सेक्शन के रामवा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है. इसमें डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शामिल थी. पूर्व रेलवे के CPRO एकलब्य चक्रवर्ती के अनुसार रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी नंबर 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलायी जायेगी.

भागलपुर से दिल्ली : 6 घंटे देरी से रवाना हुयी पूजा स्पेशल ट्रेन : इसके अलावा भागलपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या (04063) अपने निर्धारित समय से 5.45 घंटे देरी से रविवार को रवाना हुई. इस ट्रेन से त्योहार पर घर लौटने वालों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, ट्रेन खुलने के निर्धारित समय सुबह 9.45 बजे लोग स्टेशन पहुंच गए थे. ट्रेन छूटने के होने का जब समय आया, तो इसको दिन के 3.30 बजे का टाइम भी रिशिड्यूल कर दिया गया. यानी, यात्रियों को ट्रेन रवाना होने तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही समय बिताना पड़ा.

दिवाली और छठ पर्व पर चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेन : रेलवे ने दिल्‍ली से पटना के बीच राजधानी स्पेशल ट्रेन को चलाने की तैयारी कर ली है. यह ट्रेन 5 चक्कर लगाएंगी. पटना से यह गाड़ी 23 और 26 अक्टूबर को चलेगी. स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना त्योहार स्पेशल राजधानी ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:50 बजे पटना पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन पटना से सुबह 9 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 8:55 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रुकेगी.

Leave a Comment