Royal Enfield की दमदार Himalayan-450 Teaser लॉन्च, जानें – कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन…

डेस्क : रॉयल इन्फिल्ड की ऑफ रोड बाइक Himalayan के नए अवतार के लॉन्च होने की खबरें काफी लंबे अरसे से चल रही थी जिस पर विराम देते हुए कंपनी ने हिमालयन के नए वर्जनरॉयल इन्फिल्ड Himalayan 450 का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी रॉयल इन्फिल्ड Himalayan 450 Teaser में इस बाइक की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी काफी हद तक सामने आई है। जिसमें इस बाइक के डिजाइन को मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए इसे पहले और भी ज्यादा आकर्षक और आरामदायक बनाया गया है।

कंपनी ने रॉयल इन्फिल्ड Himalayan 450 Launch Date को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक को जनवरी 2023 की शुरुआत में बाजार में लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 का टीजर : रॉयल इन्फिल्ड Instagram अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस 5 सेकेंड के टीजर में ये ऑफ रोड बाइक लद्दाख एरिया के किसी इलाके में एक छोटी सी नदी को पार कर रही है। इस टीजर में नदी पार कर रही बाइकों के इस वीडियो पर टेस्टिंग 1,2,3 कैप्शन भी लिखा गया है। इस टीजर के आने के बाद इस बाइक की सम्पूर्ण डिटेल भी जल्द सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है।

टीजर में दिखाई गई himalayan 450 : के टीजर में दिखाई गई बाइक में मौजूदा बाइक की तरह ही राउंड शेप हेड लैंप दिया गया है। जिसके साथ एक नए डिजाइन का विंडशील्ड भी दिया गया है जो मौजूदा बाइक में नहीं दिखता इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक के डिजाइन में भी काफी कुछ बदलाव किया गया है।

Leave a Comment