Land Registry : बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर बदले नियम, अब ऐसे होगा जमाबंदी, जानें-

Land Registry : बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू हो गये हैं। इस नियम के तहत सिर्फ वही व्यक्ति जमीन खरीद और बेच सकेगा जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड होगी। इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। इससे सरकार के राजस्व पर तो असर पड़ेगा ही, भूमि विवाद के मामले भी अब काफी हद तक कम हो जायेंगे।

दरअसल, नये नियम के तहत अब बिहार में जमीन वही व्यक्ति बेच सकेगा, जिसके नाम पर जमाबंदी है। पंजीयन का अधिकार केवल उन्हीं को होगा। पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए यह जरूरी होगा कि उसका बंटवारा कानून के मुताबिक हो और जमाबंदी अपने नाम से हो. यानी पुश्तैनी जमीन बेचने के लिए पहले बंटवारे के दस्तावेज तैयार कराने होंगे। इसका असर भी शुरू हो गया है।

इस नए नियम को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है। सरकार की ओर से राज्य के सभी क्षेत्रों के सभी हल्का में कैंप लगाकर केवल जमाबंदी, स्वहस्ताक्षरित वंशावली और बिना खाते वाले, खसरा लगान क्षेत्र को जमाबंदियों अद्यतन करने के लिए साक्ष्य के साथ आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।

इसके बाद नियमानुसार आवेदनों का निष्पादन कर जमाबंदी अपडेशन की कार्रवाई की जायेगी। इस खबर के बाद जमीन मालिकों ने राहत की सांस ली है लेकिन सरकार का यह कदम कितना कारगर होगा यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल इस शिविर की व्यापक तैयारियां राज्य के सभी इलाकों में कल से ही शुरू कर दी गई हैं।