रेल यात्राओं के लिए खुशखबरी! अब सहरसा-मानसी रेलखंड का होगा दोहरीकरण, जानें-

Bihar News: सहरसा-मानसी 45 किलोमीटर लंबे रेलवे लाइन (Railway line) के दोहरीकरण (Double Line) का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। शुरुआती दौर में रेलवे (Railway) ने लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (Final Location Survey) के लिए टेंडर (Tender) पास कर दिया है।

यह टेंडर (Tender) लगभग 85 लाख 44 हजार 600 रूपए का है। सब काम सही तरीके से हुआ तो बहुत जल्द यहां डबल रेल लाइन देखने को मिलेगी। जो कंपनी यह टेंडर लगी उसे 6 महीने के अंदर पूरी रिपोर्ट तैयार कर रेल मंडल को सौंपनी होगी।

7 मार्च तक टेंडर की है आखिरी डेट

सहरसा मानसी दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (Final location Survey) का टेंडर (Tender) जारी कर दिया गया है। इसमें संबंधित डिजाइन की ड्राइंग और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर एवं अन्य प्रारंभिक गतिविधियों के बारे में डिटेल से बताया जाएगा।

इस रिपोर्ट (Report) में हर छोटी से बड़ी बात जैसे छोटे और बड़े पुल कि संख्या कितनी होगी। बनाने में जो भी परेशानी आएगी, उसे कैसे दूर किया जाएगा यह सारी बातें डिटेल में बताई जाएगी।फाइनल रिपोर्ट सर्वे के लिए रेलवे के द्वारा 86 लाख रूपए का टेंडर जारी किया गया है। टेंडर की अंतिम तिथि 7 मार्च तक है।

टेंडर (Tender) लेने वाली कंपनी को 6 महीने के अंदर रेल मंडल को फाइनल रिपोर्ट (Final Report) देना होगा। यह रिपोर्ट (Report) मुख्यालय भेजी जाएगी। मुख्यालय से यह रिपोर्ट मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) भेजी जाएगी। यहां से मंजूरी मिलने के बाद सहरसा मानसी डबल रेल लाइन (Double Rail line) का काम शुरू होगा।

आपको बता दें कि सहरसा मानसी रेल लाइन (Rail Line) से करीब 50 से अधिक ट्रेन रोजाना चलती है। सिंगल लाइन (Single Line) होने की वजह से क्रॉसिंग (Crossing) का झंझट बना रहता है। जिसकी वजह से ट्रेन लेट होती है। क्रॉसिंग के कारण कई बार ट्रेन को कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर घंटों रोक दिया जाता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। डबल लाइन बनने से यह झंझट दूर हो जाएगा।