Jupalli Rameshwar Rao : कभी साइकिल के लिए तरसते थे, आज हैं ₹11,400 करोड़ के मालिक..

Success Story: आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने बचपन में काफी गरीबी देखी। मगर उन्होंने अपने हालातो से हार नहीं माना और मेहनत करते चले गए। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्होंने 11,400 करोड़ की संपत्ति खड़ी कर दी। हम बात कर रहे हैं महा सीमेंट और माय होम कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जुपल्‍ली रामेश्वर राव (Jupalli Rameshwar Rao) की।

जुपल्‍ली रामेश्वर राव (Jupalli Rameshwar Rao) का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। उनके पिता एक छोटे किसान थे। आज रामेश्वर राव (Rameshwar Rao) की गिनती देश के अमीर उद्योगपतियों में होती है। उन्हें व्यापार के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट काम और सामाजिक कार्यों के लिए कई पुरस्कार (Award) मिल चुके हैं।

साइकिल खरीदने तक के नहीं थे पैसे

जुपल्ली रामेश्वर राव (Jupalli Rameshwar Rao) का बचपन गरीबी में गुजरा। लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद वे कमजोर नहीं पड़े। उनके घर से स्कूल काफी दूरी पर था। मगर पैसों की कमी की वजह से उनके पिता उन्हें साइकिल (Cycle) नहीं दिला पाए। इन दिक्कतों के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद होम्योपैथिक की पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद चले गए।

हैदराबाद आकर बदली किस्मत

हैदराबाद में रामेश्वर राव की जिंदगी ने करवट ली। उस समय रियल स्टेट (Real Estate) का बिजनेस (Business) काफी फल फूल रहा था। उन्होंने इसमें अवसर देखा और 50,000 के निवेश में एक जमीन खरीदी। जिस जमीन की कीमत बाद में आसमान छू गई। और यहीं से उनके रियल इस्टेट टायकून (Real Estate Tycoon) बनने का सफर शुरू हो गया।

होम्योपैथिक क्लीनिक छोड़कर बिजनेस करने का किया फैसला

अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद रामेश्वर राव (Rameshwar Rao) ने होम्योपैथिक की क्लिनिक खोल ली। मगर बाद में उन्हें यह एहसास हुआ कि जिस मुकाम पर वह पहुंचाना चाहते हैं इस क्लीनिक से वह वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे। इस सोच के साथ उन्होंने अपना क्लीनिक (Clinic) छोड़ दिया और पूरी तरह से रियल एस्टेट बिजनेस की दिशा में समर्पित हो गए।

11,400 करोड़ के हैं मालिक

रामेश्वर राव (Rameshwar Rao) रियल स्टेट (Real Estate) की बिजनेस (Business) में पूरी तरह से घुस गए। साल 1981 में उन्होंने एक रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी (Compony) माय होम कंस्ट्रक्शन (My Home Construction) की स्थापना की। रियल स्टेट (Real Estate) की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने सीमेंट का कारोबार शुरू किया।

उसके बाद उन्होंने महा सीमेंट की स्थापना की। कभी एक साइकिल अफोर्ड(Afford) न करने वाले रामेश्वर राव (Rameshwar Rao) आज 11,400 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति 11,400 करोड़ रूपए है। जो अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं उनके लिए रामेश्वर राव एक बड़ी प्रेरणा हैं।